MP

OBC चयनित शिक्षकों का आमरण अनशन जारी, कमलनाथ बोले-शर्म करे सरकार

तीसरे दिन भी जारी ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों का आमरण अनशन, कमलनाथ ने तत्काल नियुक्ति पत्र देने की उठाई मांग।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल के बाद ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है। वहीं ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार की उदासीनता को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शर्मनाक करार दिया है और सरकार से ओबीसी चयनित शिक्षकों की मांगों पर तत्काल निर्णय लेने की बात कही है।

ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षक नियुक्ति के मांग को लेकर बीते 36 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। तीखी गर्मी में अब चयनित शिक्षकों की तबियत तक बिगड़ने लगी है लेकिन सरकार की और से शिक्षकों को कोई आश्वासन नहीं मिल पा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों की मांग पर सरकार का उदासीन रवैया बेहद शर्मनाक है। इनकी मांगों का तत्काल निराकरण होना चाहिए-

वहीं मंगलवार रात ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। ओबीसी चयनित शिक्षकों के मुताबिक बीते अक्टूबर और नवंबर माह में 11 विषयों में OBC को नियुक्ति दी गई थी, लेकिन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के 6 विषयों में 27 प्रतिशत रिजर्वेशन के बजाय 14 प्रतिशत के आधार पर ही नियुक्ति दी गई थी। शेष आरक्षण कोटे की नियुक्तियां होल्ड कर दी गईं थी। इसलिए चयनित शिक्षकों की मांग है कि होल्ड की नियुक्तियां भी रिलीज की जाएं।

इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने भी ओबीसी वर्ग के चयनित छात्रों की मांग के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने चयनित शिक्षकों के 21 मार्च से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने और क्रमिक भूख हड़ताल के बाद अब आमरण अनशन का उल्लेख किया था। पत्र में लिखा था कि सरकार द्वारा सुनवाई तो की बात तो दूर रही अब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि भी ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों से मिलने नहीं पहुंचा है। राजमणि पटेल ने सरकार से चयनित शिक्षकों को जल्द से जल्द नियुक्ति दिए जाने की मांग की थी।

Back to top button