हमीदिया में हैवानी: MP में महिला सुरक्षा-सम्मान से हो रहा खिलवाड़?
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक पर 50 से ज्यादा नर्सों ने लगाया अश्लीलता का आरोप, बिफरे कमलनाथ ने सरकार पर उठाये सवाल
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी पर 50 से ज्यादा नर्सों ने अश्लीलता का गंभीर आरोप लगाया है। नर्सों के मुताबिक डॉ. मरावी रात के वक्त शराब के नशे में उनके चेंजिंग रूम में बिना घुस आते हैं और अश्लील हरकत करते हैं। यह मामला सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदेश में महिलाओ की सुरक्षा और सम्मान के साथ खिलवाड़ चल रहा है ?
कमलनाथ ने बुधवार को ट्वीट किया कि भोपाल के प्रतिष्ठित हमीदिया अस्पताल की 50 महिला नर्सों के साथ अश्लील व्यवहार की घटना कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा से जुड़ा यह अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि अभी तीन दिन पहले ही राजधानी भोपाल में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला पर दिनदहाड़े ब्लेड से हमले की घटना हुई थी जिसमे पीड़िता को 118 टांके लगे थे। प्रदेश में महिलाओ की सुरक्षा और सम्मान के साथ कैसा खिलवाड़ चल रहा है ? अपराधी क्यों इतने बेखौफ हैं ? सरकार कर क्या रही है?
कमलनाथ ने कहा कि महिला और नाबालिग बालिकाओं से अत्याचार में मध्य प्रदेश पहले ही देश में सालों से सबसे आगे है, छोटी छोटी बच्चियां तक सुरक्षित नहीं हैं और तब प्रदेश में ये हालत हैं? क्या यही सुशासन है ? क्या यही कानून व्यवस्था है? इस मामले की जांच की मांग करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सरकार को हमीदिया की घटना में अत्यंत गंभीरता से जांच और कार्यवाही करना चाहिए और प्रदेश का गौरव कोरोना योद्धा नर्स बहनों को न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि पीड़ित नर्सों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से की है। शिकायत में नर्सों ने कहा है कि डॉ. मरावी अपने पद का दुरूपयोग कर कई बहानों से चैंबर में बुलाकर अश्लील बातें करते हैं। साथ ही शारीरिक उत्पीड़न का प्रयास भी करते हैं। शिकायत में 30 मई 2022 की एक घटना का भी जिक्र है जिसमें डॉ. मरावी पर एक नर्स को ऑफिस के बगल वाले कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ की और बलात्कार की कोशिश का भी आरोप है।