MP

ऑक्सीजन-इंजेक्शन की तरह अब खाद-बीज के लिए भटक रहे किसान

छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, खाद-बीज की किल्लत पर शिवराज सरकार पर उठाए सवाल।

छिंदवाड़ा (जोशहोश डेस्क) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर प्रदेश में खाद-बीज की किल्लत को लेकर शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं। अपने गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह लोग ऑक्सीजन और इंजेक्शन के लिए भटक रहे थे उसी तरह प्रदेश में अब किसान खाद-बीज के लिए भटक रहा है।

कमलनाथ सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि आज किसान केवल क़र्ज़ में ही नहीं डूबा बल्कि खाद और बीज के लिए भी भटक रहा है, दूसरे जिलों में जब मैं जाता हूँ तो कहते हैं हमें खाद और बीज पहुँचा दीजिए। कोरोना में जिस तरह लोग ऑक्सीजन-इंजेक्शन मांगते थे उसी तरह आज किसान खाद-बीज माँग रहे हैं।

कमलनाथ ने यहां देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह बेरोजगारी बढ़ती जा रही है वह बेहद चिंता की बात है क्योंकि युवा ही देश-प्रदेश का भविष्य है। कमलनाथ ने अपने प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों से भी मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ जानी और उनके निदान के लिये के लिए चर्चा भी की।

घर चलो, घर-घर चलो अभियान स्थगित

दूसरी ओर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के कारण प्रदेश कांग्रेस ने अपना घर चलो, घर-घर चलो अभियान स्थगित कर दिया है। राष्ट्रीय शोक के कारण अब कांग्रेस का घर चलो, घर-घर चलो अभियान भी दो दिन तक स्थगित रहेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Back to top button