MP

‘हनुमान भक्त’ कमलनाथ पहुंचे बागेश्वर धाम, MP के भविष्य के लिए की प्रार्थना

कमलनाथ ने धाम में विराजमान भगवान हनुमान के दर्शन कर पूजा अर्चना की, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी की मुलाकात

छतरपुर (जोशहोश डेस्क) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन किए। साथ ही प्रदेश के सुरक्षित भविष्य की प्रार्थना की। इसके बाद कमलनाथ ने पन्ना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनसभा को भी संबोधित किया।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सुबह 11 बजे प्रसिद्ध बागेश्वरधाम पहुंचे। बागेश्वर धाम में कमलनाथ माथे पर त्रिकुंड एवं गले में पीला गमछा डाले हुए नज़र आये। उन्होंने धाम में विराजमान भगवान हनुमान के दर्शन कर पूजा अर्चना की और उसके बाद कुछ समय बागेश्वर धाम में बिताया।

कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात भी की। इसके बाद मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि भारत संविधान से चलता है बाबा साहब ने सबके लिए संविधान लिखा है और देश उसी से चलेगा। उन्होंने यह ही कहा कि मैं हनुमान भक्त हूं भगवान बजरंगबली को प्रणाम करने गया था, महाराज जी से भी मुलाकात हुई, मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे ऐसी मैंने भगवान बजरंगबली से प्रार्थना की है।

कमलनाथ ने कहा कि मैंने प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा जिले में बनवाया है, मेरी दिली इच्छा थी कि मैं अजयगढ़ आने के पहले भगवान बजरंगबली के चरणों में प्रणाम करता हुआ आऊं।

प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि पिछले 215 महीनों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है 190 महीनों से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुझे ताज्जुब होता है कि शिवराज सिंह चौहान मुझसे हिसाब मांग रहे हैं 15 महीनों की सरकार का। स्वयं 215 महीनों का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं।

भाजपा की विकास यात्रा पर भी कमलनाथ ने सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि आज शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग करके विकास यात्रा निकाली जा रहीं हैं। अगर जनता इनके साथ होती तो क्या विकास यात्रा की आवश्यकता पड़ती? यह भाजपा की “निकास यात्रा” है। विकास यात्रा की जगह यदि नाम “हिसाब यात्रा” रखा जाता तो ज्यादा बेहतर होता।

Back to top button