मंच पर आमने-सामने आएं शिवराज, मैं अपना हिसाब दूंगा और वो अपना हिसाब दें
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीधी चुनौती
जबलपुर (जोशहोश डेस्क) विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीधी चुनौती दी है। कमलनाथ ने दो टूक कहा है कि सीएम शिवराज एक मंच पर आमने सामने आएं मैं अपने कार्यकाल का हिसाब दूंगा और और वे अपना हिसाब दें।
कमलनाथ ने जबलपुर के पाटन में मीडिया से चर्चा में एक सवाल के जवाब में यह चुनौती दी। कमलनाथ ने कहा कि उन्हें 15 महीने का कार्यकाल मिला था इसमें भी करीब ढाई महीने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में निकल गए थे।
आदिवासी वर्ग पर लगातार हो रहे अत्याचारों की घटना पर भी कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश दलित आदिवासी अपराध में नंबर एक है पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है। शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को न सिर्फ आदिवासी अत्याचार में नंबर वन बना दिया है, बल्कि अत्याचारों की निर्दयता में भी मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है। जिसे देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है।
इससे पहले कमलनाथ ने अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के समीप एक अन्य आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीटे जाने का वीडियो सामने आने पर शिवराज सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था कि अगर सीएम शिवराज आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
कमलनाथ गुरुवार को जबलपुर के प्रवास हैं यहां वे मंडलम कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी उनके साथ जबलपुर दौरे पर हैं। यहाँ कमलनाथ एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।