कोरोना-नए वेरिएंट पर क्या तैयारी बताए सरकार, संदेश वाचन से नहीं चलेगा काम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार से पूछा सवाल, दूसरी लहर में कुप्रबंधन पर की खिंचाई।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले और नए वेरिएंट की दस्तक के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर सीधा हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने दूसरी लहर में प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया था ऐसे में सरकार इस बार की तैयारियों को जनता के सामने रखे। अब सिर्फ़ संदेश के वाचन से काम नही चलेगा।
कमलनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि प्रदेश की जनता ने कोरोना की दूसरी लहर में शिवराज सरकार का कुप्रबंधन खुली आँखो से देखा है, लाखों लोगों की मौत इलाज-बेड-ऑक्सीजन-इंजेक्शन के अभाव में हो चुकी है। सरकार ने प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया था, लाखों लोग उसका दर्द आज भी भोग रहे है।
कमलनाथ ने प्रदेश में इलाज- बेड- अस्पताल – ऑक्सीजन – जीवनरक्षक दवाइयों की व्यवस्था को लेकर भी सवाल किये। उन्होंने पूछा कि प्रदेश में बेड की कितनी उपलब्धता है और अभी तक कितने बेड बढ़ाये गये है,कितने वेंटीलेटर की व्यवस्था की गयी है? कितने आईसीयू बेड बढ़ाये है? ऑक्सीजन की आपूर्ति की क्या व्यवस्था की गयी है? अभी वर्तमान में कितनी उपलब्धता है और भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप क्या व्यवस्था की गयी है? जीवन रक्षक दवाइयों व इंजेक्शन की वर्तमान में कितनी उपलब्धता है? और भविष्य में ज़रूरत पड़ने पर इसकी आपूर्ति को लेकर क्या व्यवस्थाएँ की गयी है?
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर चुनावी एजेंडे के तहत नामकरण की राजनीति, इवेंट, मेगा शो, आयोजन, उत्सव, जश्न में व्यस्त रहने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इनसे यदि फ़्री हो चुकी हो तो कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते अपनी तैयारियों व वर्तमान स्थिति की जानकारीजनता के सामने रखे।
दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए केस आए हैं। राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 7 पॉजिटिव आए हैं। इसमें यूके और कनाडा से लौटे दो व्यक्ति भी शामिल हैं। दोनों को काटजू अस्पताल में अन्य मरीजों से आईसोलेट करके रखा गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 141 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 0.2 फीसदी है।