MP

मैं नहीं छोड़ना चाहता MP, विधानसभा के चुनाव पर ही पूरा फोकस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान, मध्यप्रदेश को बताया प्राथमिकता

भोपाल (जोशहोश डेस्क) राजस्थान प्रकरण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में आलाकमान के उम्मीदवार अशोक गहलोत की दावेदारी कमजोर पड़ने के बाद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कई कयास लागए जा रहे हैं। अब मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जहां खुद को अध्यक्ष पद की रेस से बाहर बताया है। कमलनाथ ने बुधवार को मीडिया से कहा कि मध्यप्रदेश से बाहर कहीं नहीं जा रहे और उनका पूरा फोकस प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव पर है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में नहीं पड़ना नहीं चाहता।

कमलनाथ ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं मध्यप्रदेश नहीं छोड़ना चाहता हूँ। विधानसभा चुनाव में 12 माह बचे हैं और यदि मैं कोई जिम्मेदारी लेता हूं तो मेरा ध्यान मध्य प्रदेश से हटेगा। अभी मेरा पूरा फोकस सिर्फ़ मध्यप्रदेश पर है और मैं अपना ध्यान मध्यप्रदेश से हटाना नहीं चाहता। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी खुद अशोक गहलोत जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने तो बैठक बुलाई थी। कुछ लोगों ने अनुशासनहीनता की है तो उनको शोकाज नोटिस जारी हो गए हैं।

पीएफ़आई पर कार्रवाई को लेकर कमलनाथ ने कहा कि यदि कोई सबूत है कि वह आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है, आतंकवादी संस्थाओं से जुड़े हैं , तब पीएफआई हो या कोई भी संगठन हो ,उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। आज आतंकवाद बड़े खतरे की बात है और आम जनता को तो सुरक्षा चाहिए और यदि इतने वर्षों से पीएफ़आई की गतिविधियाँ चल रही थी तो यह आपका इंटेलिजेंस फ़ेल्यूअर है।

भाजपा में लीडरशिप को सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी जी से पूछना चाहिए कि वो नई लीडरशिप को आगे आने क्यों नहीं दे रहे है? येदियुरप्पा क्या नई लीडरशिप से आते हैं? नड्डा जी का चयन कैसे हुआ? क्या चुनाव से हुआ? अभी उनका एक्सटेंशन कैसे हुआ, किन लोगों ने तय किया? यह सच्चाई सभी के सामने है।

Back to top button