MP

कमलनाथ का सवाल-क्या गौशाला का चारा भी डकार रहे ‘सबसे बड़े’ गौभक्त?

बैरसिया में भाजपा नेत्री द्वारा संचालित गौशाला को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर खड़े किये बड़े सवाल।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) भोपाल के बैरसिया में एक भाजपा नेत्री द्वारा संचालित गौ सेवा भारती गौशाला में सैकड़ों गायों के शव मिलने के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर बड़े सवाल खड़े किये हैं? कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में गौवंश की मार्मिक तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं और सरकार व ज़िम्मेदार मूकदर्शक बने हैं। कमलनाथ ने गौ शालाओं की निगरानी और अनुदान पर भी सवाल उठाये।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने बयान में कहा कि बैरसिया में भाजपा नेत्री द्वारा संचालित गौशाला की तस्वीरें बेहद पीड़ादायक व दर्दनाक हैं। प्रदेश की राजधानी से सटे इलाक़े की यह स्थिति है तो दूर-दराज के ग्रामीण इलाक़ों की स्थिति ख़ुद समझी जा सकती है। शिवराज सरकार में प्रदेश के कई जिलों से दम तोड़ती गायों की तस्वीरें निरंतर सामने आ रही है, धार्मिक भावनाएँ भी आहत हो रही है। सरकार व ज़िम्मेदार मूकदर्शक बनकर यह सब देख रहे है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये कोई ठोस कदम नही उठाये जा रहे है।

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि जो खुद को सबसे बड़ा धर्म प्रेमी बताते हैं, जो ख़ुद को सबसे बड़ा गौभक्त बताते है, उनकी सरकार में गौमाता की आज यह स्थिति है? जो लोग गौमाता को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, बड़ी-बड़ी बातें करते है, गौ केबिनेट बनाने की बात करते हैं, आज उनकी सरकार में प्रदेश भर में गौमाता प्रतिदिन अकाल मृत्यु का शिकार हो रही है।

बैरसिया की गौशाला को प्रदेश सरकार से मिले लाखों के अनुदान पर कमलनाथ ने कहा कि यह बताया जाए कि उस अनुदान को कहाँ खर्च किया गया? अनुदान के बाद भी चारे के अभाव में, भूख से गायों की मौत क्यों हुई हैं ? कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अनुदान की राशि व चारे की राशि में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, क्या चारे की राशि को भी डकारा जा रहा है?

अनुदान की जाँच हो

कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार से माँग करता हूँ कि प्रदेश भर में गौशालाओं को दिये जा रहे अनुदान की राशि की भी जाँच हो साथ ही गौशालाओं की मानीटरिंग की व्यवस्था हो। इसके अलावा गायों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो, उनके भरण पोषण व भूसे-चारे की गौशालाओं में पूर्ण व्यवस्था हो, ताकि भूख से किसी भी गाय की मौत ना हो।

गौशालाओं की डिटेल दे सरकार

नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में गौशालाओं और गौवंश की संख्या को लेकर भी सरकार से स्पष्टीकरण माँगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किस-किस ज़िले में कुल कितनी गौशालाएँ संचालित हो रही है, कौन-कौन संस्था इसे संचालित कर रही है, कितना गौवंश इन गौशालाओं में है, उन्हें इसके लिये कुल कितना अनुदान सरकार की तरफ़ से प्रतिवर्ष दिया जा रहा है ,इन गौशालाओं को लेकर सरकार के क्या इंतज़ाम है? इस सवालों का जवाब सरकार को देना चाहिए।

अपनी सरकार की बताई उपलब्धियां

गौशालाओं और गौवंश को लेकर कमलनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गौवंश की सुरक्षा, संरक्षण, संवर्धन व उनके भरण-पोषण के लिये कई उल्लेखनीय कदम उठाये थे। प्रदेश में प्रारंभिक चरण में हमने एक हज़ार आधुनिक गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया था, चारे की राशि को भी बढ़ाया था, सड़कों पर दुर्घटना का शिकार हो रही गौमाता की सुरक्षा को लेकर भी हमने निर्देश जारी कर कदम उठाये थे।

Back to top button