MP

‘शिवराज जी ने खा ली कसम, किसानों पर रोज बोलेंगे एक नया बेसिर पैर का झूठ’

मुख्यमंत्री शिवराज के कर्नाटक में दिए बयान पर कमलनाथ का पलटवार

भोपाल (ज़ोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस के कर्ज़ माफ़ी के वादे पर कर्नाटक में दिए बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तीखा हमला बोला है। कमलनाथ ने दो टूक कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज ने कसम खा ली है कि वे अब किसानों को लेकर रोज़ एक नया और बेतुका झूठ बोलेंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कर्नाटक में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की कर्ज़ माफ़ी को लेकर राहुल गांधी ने बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन सवा साल में ही कर्ज़ माफ़ी की गारंटी झूठी निकली गई और सरकार भी गिर गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया है।

कमलनाथ ने कहा कि लगता है शिवराज जी ने कसम खा ली है कि वह किसानों के मामले में हर रोज एक नया, हास्यास्पद और बे-सिर-पैर का झूठ बोलेंगे। दो दिन पहले रीवा में उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक कर दी है। जब जनता ने पूछा कि रिपोर्ट दिखाओ तो मध्यप्रदेश की सीमा लांघ कर कर्नाटक में झूठ बोलने पहुंच गए।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज कर्नाटक में कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में किसानों की कर्ज माफी नहीं की गई। जबकि मध्यप्रदेश विधानसभा के पटल पर उनकी सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि प्रदेश में 27 लाख किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस सरकार ने की।

कमलनाथ ने सवाल उठाया कि सदन में बोली गई बात को दूसरे प्रदेश में जाकर झूठा बताना क्या मध्यप्रदेश विधानसभा की अवमानना नहीं है, क्या यह मध्य प्रदेश की जनता का अपमान नहीं है, क्या यह जनमत की मानहानि नहीं है? कमलनाथ ने मांग करते हुए कहा कि ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मध्यप्रदेश की जनता के इस अपमान के लिए मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगें।

Back to top button