MP

‘शिव-राज’ में न इंसान का घर सुरक्षित और न भगवान का

राजधानी के समीप कंकाली मंदिर में चोरी और पुजारियों पर हमला, कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर उठाया सवाल

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश सरकार के लाख दावों के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। इंसान तो इंसान अब भगवान् के मंदिर तक बदमाशों के निशाने पर आ चुके हैं। राजधानी के समीप कंकाली मंदिर में चोरी और पुजारियों पर हमला इसका उदाहरण है। इस हमले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाया है।

कमलनाथ ने इस मामले को लेकर वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी को कंकाली माता मंदिर भेजा है। वे पीड़ित पुजारियों से भी मुलाकात करेंगे और उनका हाल जानेंगे। वहीं सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने पूछा है कि चुनाव के वर्ष में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित ना करके आखिर वे क्या संदेश देना चाह रहे हैं।

कमलनाथ ने मंगलवार को इस मामले को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि-

“रायसेन जिले के कंकाली माता मंदिर में जिस तरह से चोरी हुई और दो पुजारियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया, उससे पता चलता है कि शिवराज सरकार में इंसान के घर से लेकर भगवान तक का घर सुरक्षित नहीं है। इससे पहले सलकनपुर देवी माता के मंदिर में भी चोरी की वारदात हो चुकी है। क्या मैं मुख्यमंत्री से जान सकता हूं कि चुनाव के वर्ष में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित ना करके, वे क्या संदेश देना चाह रहे हैं।”

कमलनाथ ने ने आगे लिखा, “यह सर्वविदित है कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह की वारदात तनाव उत्पन्न करती है और उससे प्रदेश की शांति को खतरा उत्पन्न होता है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। धार्मिक कार्य से जुड़े पुजारी वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित कराएं। प्रदेश की सुख शांति को किसी भी तरह की चुनौती उत्पन्न ना होने दें।”

गौरतलब है कि रायसेन जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिर में चोरी की नीयत से पांच युवक गुदालव गांव पहुंचे, जहां कंकाली मंदिर में चाकू लहराते हुए गर्भ गृह में घुसने लगे। पुजारियों ने जब इसका विरोध किया तो उन पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस घटना में दो पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Back to top button