दोगुनी आय का जुमला छोड़, लहसुन-प्याज की लागत ही दे सरकार
किसानों की दुर्दशा पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर जमकर बोला हमला
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में किसान लहसुन और प्याज की फसल 50 पैसे प्रति किलो के भाव पर बेचने के लिए मजबूर हैं। यहाँ तक कि लागत तक न निकलने के चलते किसान अपने खून पसीने से उगाई हुई फसल को नदी नालों तक में बहा रहा हैं और प्याज-लहसुन मंडियों में ही छोड़कर जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने सरकार पर जुमलेबाज़ी का आरोप लगा किसानों के लिए फिर आवाज उठाई है।
लहसुन-प्याज की बोरियां के साथ कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से चर्चा में लहसुन एवं प्याज की खेती करने वाले किसानों की दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला।
कृषिमंत्री कमल पटेल को भी निशाने पर लेते हुए विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि कृषिमंत्री कहते हैं मप्र पहला राज्य है, जिसने किसानों की आय दोगुनी की है उनकी यह बात जो किसानों के जले पर मरहम लगाने के बजाय, उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
कुणाल चौधरी ने कहा कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी किसानों की आय दोगुनी की जायेगी। किसान की आय दुगनी करना तो दूर किसान को अपनी फसल का लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार को प्याज एवं लहसुन का समर्थन मूल्य घोषित करना चाहिए, ताकि किसान को इसका लाभ मिल सके और किसानों को नुकसान ना उठाना पड़े।
सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
कुणाल चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के नाम पर लूट सको तो लूट योजना चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार फसल की कीमत दोगुनी करने के जुमले को छोड़ काम से काम लागत मूल्य देने का तो काम करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है, यदि किसानों को उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिला तो कांग्रेस किसानों के साथ सड़कों पर आंदोलन करेगी।