साल भर बाद प्रदेश में लॉकडाउन रिटर्न, जानें आपके शहर में क्या खुलेगा क्या नहीं?
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस हर दिन एक नया रिकॉर्ड तैयार कर रहा है, दिन-ब-दिन बढ़ते मामले चिंताजनक स्थिति पैदा कर रहे हैं।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस हर दिन एक नया रिकॉर्ड तैयार कर रहा है, दिन-ब-दिन बढ़ते मामले चिंताजनक स्थिति पैदा कर रहे हैं। आज से ठीक एक साल पहले कोरोना ने प्रदेश में दस्तक दी थी और संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। साल भर बाद मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक होती जा रही है। पिछले साल 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ था, उसके ठीक एक साल बाद 21 मार्च यानि कल MP में दोबारा लॉकडाउन लगेगा।
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 1140 नए संक्रमित मिलने के बाद सरकार अब सख्ती बरत रही है। राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अब हर रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। तीनों शहरों में अगले आदेश तक हर वीकैंड पर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कुल 32 घंटे का टोटल लॉकडाउन रहेगा। वहीं, इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे।
- शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे लोग घरों से नहीं निकल सकेगें,
- इस अवधि में ज़रूरी सामान की ट्रांसपोर्टिंग होती रहेगी,
- इंडस्ट्रीज-फैक्ट्रीज में कर्मचारी-मजदूर आ जा सकेंगे,
- बीमार लोगों को लाया-ले-जाया सकेगा,
- एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन पर यात्री जा सकेंगे,
- परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं को पूरी छूट रहेगी।
लाॅकडाउन को लेकर गृह विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इधर, मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षाएं 21 मार्च रविवार से ही शुरू होने जा रही हैं। लॉकडाउन के बावजूद अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आ-जा सकेंगे। दूसरी परीक्षाओं के लिए भी यह छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें_एक साल पहले कल ही के दिन कोरोना ने दी थी मध्यप्रदेश में दस्तक
बता दें, इंदौर और भोपाल में सबसे तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इंदौर में मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया है। यहां 2 महीने 26 दिन बाद 302 केस मिले हैं। इसी तरह भोपाल में 3 महीने 7 दिन बाद एक दिन में 203 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।