मध्यप्रदेश : मातृ मृत्यु दर में 10% का इजाफा, अति कुपोषित बच्चे भी बढ़े
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना की वजह से बच्चों और माताओं की सेहत पर बुरा असर पड़ा है। इस वजह से मातृ मृत्यु दर भी बढ़ रही है। बीते तीन सालों में प्रसव के दौरान माताओं की मौत के मामले में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
केंद्र की स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली के आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है कि देश में प्रसव के दौरान माताओं की मौत के मामले में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर है। वहीं उत्तरप्रदेश पहले स्थान पर है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों की मानें तो पिछले पांच सालों में कुपोषण 15 प्रतिशत तक कम हुआ है, लेकिन इस दौरान अति कुपोषित बच्चे भी बढ़े हैं।
प्रसव के दौरान मौत
वर्ष मौत
2017-18 1886
2018-19 2003
2019-20 2104
पिछले पांच सालों में कुपोषण के मामले
वर्ष कुपोषित अति कुपोषित
2015-16 1240749 90537
2016-17 1246731 153842
2017-18 1183958 103083
2018-19 1070915 120400
2019-20 996483 114914