MP

मोदी सरकार के बाद शिवराज के भी खिलाफ हल्ला बोल, टाॅप ट्रेंड में- मामा रोजगार दो

भोपाल (जोशहोश डेस्क) पिछले कुछ दिनों से देश के युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला हुआ है। युवाओं का मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा ट्विटर पर देखा जा सकता है। अब मध्यप्रदेश के युवाओं का गुस्सा प्रधानमंत्री मोदी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी फूटने लगा है। गुरुवार को रोजगार की मांग को लेकर युवाओं ने हैशटैग #Mama_Rojgar_Do के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते इस हैशटैग पर अबतक तीन लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।

बता दें कि पिछले साल जब कोरोना महामारी की वजह से प्रतियोगी परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था तब भी युवाओं ने ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान चलाया था। अब युवा हैशटैग मोदी रोजगार दो के साथ सरकार का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करा रहे शिक्षकों का साथ भी मिल रहा है।

युवाओं की यह मुहिम 19 फरवरी को सीजीएल 2019 के टीयर-2 के परिणाम आने के बाद शुरू हुई। टीयर टू की परीक्षा तीन चरणों में 15, 16 और 18 नवंबर को आयोजित की गई थी। कहा जा रहा है कि 18 नवंबर का पेपर आसान था और इस शिफ्ट में पेपर देने वाले छात्रों ने अच्छे नंबर हासिल किए थे। लेकिन जब रिजल्ट आया तो ऐसे कई छात्रों का सिलेक्शन नहीं हुआ, जिन्होंने अच्छा स्कोर किया था। छात्रों का आरोप है कि नॉर्मलाइजेशन के नाम पर 15, 16 को एग्जाम देने वालों के 60-70 नंबर बढ़ा दिए गए हैं, जबकि 18 नवंबर को एग्जाम देने वालों के इतने नंबर घटा दिए गए हैं।

19 फरवरी के बाद से लगभग रोज ही सरकार से रोजगार की मांग और परिणामों में धांधली के खिलाफ देश के युवा ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं। अब उनका साथ देने के लिए मध्यप्रदेश के युवा भी आगे आ गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Back to top button