MP

भोपाल ने छोड़ा इंदौर को पीछे, कल आए इतने कोरोना मामले

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भोपाल में कोरोना केस अब इंदौर से ज्यादा आ रहे हैं।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भोपाल में कोरोना केस अब इंदौर से ज्यादा आ रहे हैं। यहां 24 घंटे में इंदौर में 1,681 मामले आए। जबकि इंदौर में 24 घंटे में लिए गए 7,124 सैंपल में से 1,679 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1,895 मरीज ठीक भी हुए। इससे इंदौर में एक्टिव केस 10 हजार से घट कर 9,848 रह गए हैं।

प्रदेश के 4 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब छोटे-छोटे शहरों में भी एक दिन में 200-200 से ज्यादा संक्रमित निकलने लगे हैं। 24 घंटे में उज्जैन, सागर, खरगोन, शिवपुरी, कटनी, नरसिंहपुर, सतना और शाजापुर में 200 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,681 केस भोपाल में मिले हैं। इसके बाद इंदौर में 1,679 संक्रमित निकले, जबकि सबसे ज्यादा 10 मौतें हुईं। ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 24 घंटे में 735 संक्रमित मिले हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। शिवपुरी जिले में गुरुवार को पहली बार 248 नए संक्रमित मिले हैं।

जबलपुर में 24 घंटे में 724 नए केस आए हैं, 8 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में 2,570 सैंपलों की जांच हुई थी। यहां 4,614 एक्टिव केस और 2,082 संदिग्ध केस हो गए हैं।

Back to top button