MP

भोपाल: नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी की दबंगई, यात्रियों के सामान पर चढ़ाई कार!

भोपाल नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब की दबंगई का मामला सामने आया है। पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) भोपाल नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब की दबंगई का मामला सामने आया है। कमर साकिब पर देर रात नादरा बस स्टैंड पर यात्रियों के सामान पर कार चढ़ाने के साथ यात्री से बदसलूकी और पिस्टल दिखा धमकी देने का आरोप है। पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है है। साकिब के रुतबे के चलते यात्रियों के खिलाफ ही केस दर्ज भी हो गया है।

नगर निगम भोपाल के अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब 22 फरवरी की रात को नगर निगम की गाड़ी से नादरा बस स्टैंड पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यहाँ अपनी पत्नी बच्चों के साथ टीकमगढ़ की बस का इंतजार कर रहे विजय और राहुल नामक व्यक्ति के सामान पर उन्होंने शराब के नशे में कार चढ़ा दी। विरोध करने पर कमर साकिब ने पिस्टल दिखा बदसलूकी भी की।

मौके पर पहुँची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। थाने में पुलिस कमर साकिब की तरफ से विजय ताम्रकार के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने डराया कि कमर साकिब सरकारी आदमी है। ऐसे में तुम्हारे खिलाफ और बड़ी धारा में मामला दर्ज हो जाएगा।

पुलिस पर सवाल
वीडियो में कमर साकिब शराब क नशे में दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस ने उनका मेडिकल नहीं कराया गया। पीड़ित पक्ष के मुताबिक कमर साकिब के खिलाफ बंदूक निकालने धमकाने और सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग का मामला भी दर्ज़ नहीं किया गया।

Back to top button