MP

Morena News : जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार

पिछले दिनों मुरैना के दो गांव में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं चार लोगों की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई है।

मुरैना (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena) जिले में जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। इस शराब कांड में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। मुरैना के पुलिस अधीक्षक एस के पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि मुकेश को चेन्नई से रविवार की रात को गिरफ्तार किया गया था, उसे मुरैना लाया जा रहा है। वहीं इस कांड के अन्य आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि जहरीली शराब कांड मामले में सात लोगों को नामजद किया गया था। इनमें से आरोपी रामवीर राठौर और पप्पू पंडित निवासी मानपुर ने खुद भी शराब पी ली थी, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस ने उनको वहीं से हिरासत में लिया है। अब पुलिस की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुरैना के दो गांव में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं चार लोगों की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई है। इस घटना को लेकर मुरैना के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बदले जा चुके हैं। वहीं आबकारी अधिकारी व थाना प्रभारी सहित कई को निलंबित किया जा चुका है।

राज्य सरकार ने इस मामले की गंभीरता के आधार पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा के नेतृत्व में विशेष जांच दल मुरैना भेजा गया था। इस जांच दल में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा को अध्यक्ष बनाया गया था। इसके सदस्यों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए. साई मनोहर और उप महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला शामिल थे।

Back to top button