MP

मंत्री-ACS पाॅजिटिव, MP कैबिनेट पर भी कोरोना का खतरा!

देश के साथ प्रदेश में भी खतरनाक रूप ले रही कोरोना की तीसरी लहर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक रूप लेती जा रही है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत दोबारा कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। वहीं मंगलवार को कैबिनेट बैठक में मौजूद एसीएस जेएन कंसोटिया परिवार समेत संक्रमित पाए गए हैं। कैबिनेट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सरकार के मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे।

परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इससे पहले दूसरी लहर के दौरान भी संक्रमित हो चुके हैं। इस बार कोरोना के लक्षण दिखने पर मंत्री राजपूत ने जांच कराई जिसमें वे फिर पाॅजिटिव पाए गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुरोध किया है कि उनके संपर्क में आए लोग भी जल्द ही टेस्ट कराएं-

दूसरी ओर मंगलवार को कैबिनेट बैठक में शामिल एसीएस पशुपालन जेएन कंसोटिया परिवार समेत कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उनकी पत्नी और बेटी की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी।

इधर बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 594 कोरोना केस मिले हैं। इंदौर में 319 मरीज सामने आए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में 126 मरीज मिले हैं। प्रदेश में संक्रमण दर भी सात दिनों में करीब सात गुना बढ चुकी है।

देश की बात की जाए तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 58097 नए केस मिले हैं। इस अवधि में 534 मौतें भी रिकाॅर्ड की गई हैं। कोरोना के बढ़ते नए केस के पीछे ओमिक्रॉन को वजह माना जा रहा है। देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन के पहला केस मिलने के बाद 23 राज्यों में अब तक इसके करीब 1900 केस मिल चुके हैं।

Back to top button