Politics

कर्नाटक में MP से शिवराज ही स्टार प्रचारक, सिंधिया समेत दिग्गज साइडलाइन!

सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत 40 नेताओं के नाम

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि इस लिस्ट में MP से सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ही नाम शामिल है।

लिस्ट में मध्य प्रदेश से सिर्फ़ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल होने को हैरानी भरा माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य बड़े नामों को लिस्ट में शामिल न किए जाने को लेकर अब अटकलें शुरू हो गई हैं।

https://twitter.com/pandit_vipul_79/status/1648579215791628288?s=20

सबसे ज्यादा अचरज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम को लेकर जताया जा रहा है। हाल ही में कर्नाटक में शिमोगा एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर सिंधिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी देखा गया था लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम न होना प्रदेश की सियासत में जरूर चर्चाओं का कारण बनता दिखाई दे रहा है।

कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश संत छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कर्नाटक के लिए स्टार प्रचारकों में मध्यप्रदेश के नेताओं का नाम शामिल होना थोड़ा हैरानी भरा कहा जा रहा है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा मध्यप्रदेश के नेताओं को कर्नाटक में व्यस्त कर प्रदेश में चुनावी तैयारियों को प्रभावित नहीं करना चाहती है।

Back to top button