MP

MP पंचायत चुनाव का ऐलान, तीन चरणों में मतदान-जानिए कार्यक्रम

राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, नाम निर्देशन 13 दिसंबर से।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। राज्य में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 6 जनवरी को होगा। दूसरे चरण में 28 जनवरी को वोटिंग होगी वहीं तीसरे और आख़िरी चरण के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा।

निर्वाचन की सूचना और नाम निर्देशन 13 दिसंबर को होगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी। पहले चरण में 85 जनपद पंचायत, दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायत और तीसरे में 118 जनपद पंचायत में चुनाव होंगे।

पहला चरण-6 जनवरी

दूसरा चरण- 28 जनवरी

तीसरा चरण- 16 फरवरी

पहले चरण में 9 जिले ग्राम सरकार चुनेंगे। वही दूसरे चरण में 7 जिलों में अंतिम चरण में 36 जिलों में चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बताया कि पंच सरपंच का चुनाव मतपत्र से होगा बाकी सब चुनाव EVM से होंगे। मतदान सुबह 7 बजे से दिन में 3 बजे तक होगा।

चुनाव आयोगके मुताबिक़ पंचायत चुनाव के लिए 71398 मतदान केंद्रों पर 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान कर्मी नियुक्त तैनात होंगे। मतदाता को वोट डालने के लिए कोई एक पहचान पत्र मतदान केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा। चुनाव में 55 हजार ईवीएम का इस्तेमाल होगा। चुनाव के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

Back to top button