MP ने नहीं की कद्र, सीहोर के मुनीश ने अब पोलार्ड को भी किया हैरान
मुनीश ने अबुधाबी टी-10 लीग में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में फटाफट क्रिकेट के दिग्गज कैरन पोलार्ड को भी हैरान कर दिया।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) सीहोर से ओमान की नेशनल टीम तक का सफर तय करने वाले मुनीश अंसारी (Munish Ansari) एक बार फिर चर्चा में हैं। मुनीश अंसारी ने अबुधाबी टी-10 लीग में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में फटाफट क्रिकेट के दिग्गज कैरन पोलार्ड को भी हैरान कर दिया। मुनीश ने पोलार्ड को अपनी पहली ही गेंद पर LBW कर पवेलियन भेज दिया। मुनीश अंसारी ने इस मुकाबले में अपने दो ओवरों में दो विकेट लिए।
मुनीश राजधानी भोपाल के करीब सीहोर में पले बढे। वे एक जमाने में 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंद फेंकने का दम रखते थे। मुनीश ने मुंबई में स्पीड स्टार काॅटेस्ट में अपनी गेंदों से हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर तक को चकित कर दिया था।
विडंबना यह रही कि मध्यप्रदेश में इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी से न्याय नहीं हुआ। यहां तक कि मुनीश मध्यप्रदेश की रणजी टीम तक में अपनी जगह नहीं बना सके। अपने पेशेवर खेल को परवान चढ़ाने के लिए मुनीश ओमान चले गए। यहां अपनी प्रतिभा और लगन की दम पर वे राष्टीय टीम में जगह बनाने में भी कामयाब हुए।
भारत में खेला वर्ल्ड कप
ओमान की टीम जब साल 2016 में वर्ल्ड टी -20 कप खेलने भारत आई तो मुनीश उसका हिस्सा थे। श्रीलंका के याॅर्कर स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा की तरह गेंद करने वाले मुनीश को उस समय काफी सुर्खियां मिली थीं। लसिथ मलिंगा ने खुद मुनीश को इस दौरान याॅर्कर के टिप्स दिए थे।
भारत में गाॅडफादर होना जरूरी
एक इंटरव्यू में मुनीश ने भारतीय चयन प्रणाली पर जमकर सवाल उठाए थे। मुनीश ने यहां तक कहा था कि भारतीय टीम में जगह पाने के लिए गाॅडफादर का होना जरूरी है। उनका कहना था कि मेरे अलावा भी कई प्रतिभाएं भारतीय टीम में सिर्फ इसलिए जगह नहीं बना पाईं क्योंकि उनका कोई गाॅडफादर नहीं था।