MP

बालाघाट: महाकाल सेना प्रमुख की हत्या, बजरंग दल-VHP नेताओं पर FIR

शिव बारात निकाले जाने पर विवाद,चाकूबाजी में घायल महाकाल सेना प्रमुख डाली दमाहे की मौत।

बालाघाट (जोशहोश डेस्क) शिव बारात निकाले जाने को लेकर हुए विवाद के बाद चाकूबाजी में घायल महाकाल सेना प्रमुख डाली दमाहे की गुरुवार को मौत हो गई। डाली दमाहे की मृत्यु की खबर से उनके गांव गोंगलई सहित जिला मुख्यालय में माहौल गर्मा गया है। पुलिस ने बजरंग दल जिला अध्यक्ष संजीव भाउ अग्रवाल समेत बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के 9 नेताओं पर हत्या का मामला दर्ज़ किया है।

डाली दमाहे लोधी समाज के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी थे। हमले के बाद लोधी महासभा और डाली दमाहे के समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी निष्पक्षता से कार्रवाई की मांग की है-

इससे पहले लोधी महासभा के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ से मुलाकात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। नामदज आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने और अब डाली दमाहे की मौत से लोगों प्रशासन का गुस्सा भड़क सकता है। जिसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है।

गौरतलब है कि 28 फरवरी को महाकाल सेना और बब्बर सेना द्वारा शिव बारात निकाली गई थी। इस दौरान डाली दमाहे का बजरंग दल और विहिप नेताओं से विवाद हो गया था। इसके बाद रात में करीब 12 बजे डाली दमाहे के घर पर पहुंचकर कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया। बीच बचाव करने आये लोग भी हमले में घायल हुए थे। हमले में डाली दमाहे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। गुरुवार दोपहर को गोंदिया में इलाज के दौरान डाली दमाहे ने दम तोड़ दिया था।

Back to top button