MP

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए MP से डायरेक्ट ट्रेन, कल प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए डिटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग द्वारा केवडिया में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करते हुए रीवा के लिए ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के पर्यटन प्रेमियों को 17 जनवरी को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अब गुजरात के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) तक सीधी रेल सुविधा प्रारंभ हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग द्वारा केवडिया में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करते हुए रीवा के लिए ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

यह ट्रेन केवडिया से वड़ोदरा, सूरत, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना होते हुए रीवा पहुंचेगी। करीब 19 घंटे में यह ट्रेन करीब 1250 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

केवडिया स्टेशन का भूमिपूजन राष्टपति रामनाथ कोविंद ने 2018 में किया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इसका लोकार्पण करेंगे। ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन वाला केवडिया देश का पहला रेलवे स्टेशन है।

प्रधानमंत्री रीवा के अलावा केवडिया से जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, वे केवडिया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी। केवडिया स्टेशन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से करीब पांच किलोमीटर दूर है। देश के अन्य शहरों से रेलमार्ग द्वारा सीधे जुड़ जाने से यहां आने वाले सैलानियों को बड़ी राहत मिलेगी।

केवडिया स्टेशन का लोकार्पण पहले शनिवार को होने वाला था लेकिन इस दिन प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का देशव्यापी अभियान शुरू किए जाने के कारण एक दिन के लिए टाल दिया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री वड़ोदरा-केवडिया रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।

मध्यप्रदेश में रेलवे के संभागीय प्रबंधक संजय विश्वास के मुताबिक 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को केवडिया से रीवा के लिए रवाना करेंगे। इस मौके पर सुबह 11 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन भी होगा जिसमें सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर नुक्कड नाटक और लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Back to top button