MP

शिक्षक भर्ती: 800 से ज्यादा नियुक्ति होल्ड, ‘शिव-राज’ में सबसे ज्यादा प्रताड़ित OBC

ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति होल्ड किए जाने पर डीपीआई के बाहर किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों का नियुक्ति के लिए इंतज़ार ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति होल्ड किए जाने पर लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों को जॉइनिंग दिए जाने की मांग की है। वहीं प्रदेश भर में अलग अलग मुद्दों पर बेरोजगारों का प्रदर्शन अब बड़े चुनावी मुद्दे में बदलता दिखाई दे रहा है।

पहले परीक्षा में धांधली और अब नियुक्ति न दिए जाने को लेकर शिवराज सरकार घिरी हुई दिखाई दे रही है। बेरोजगारों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए ही सीएम शिवराज हर चुनावी मंच से एक लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती का दवा करते नज़र आ रहे हैं इसके बाद भी बेरोजगारी पर सवालों से पार पाना सरकार के लिए आसान नहीं दिख रहा।

इधर कांग्रेस भी युवाओं के मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी में जुटी है। बुधवार को शिक्षक भर्ती को लेकर हुए प्रदर्शन पर भी सरकार पर तीखे हमले किये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने पिछले 18 वर्ष में ओबीसी वर्ग के खिलाफ काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

कमलनाथ ने लिखा कि ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने मुझसे शिकायत की है कि प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा 2020 की द्वितीय काउंसलिंग में 800 से अधिक ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र रोक दिए गए हैं। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस शिकायत पर गंभीरता पूर्वक विचार करें। ओबीसी वर्ग के साथ अन्य बंद करें और न्यायोचित ढंग से योग्य व्यक्तियों को नियुक्तियां दें।

वहीं पूर्व सांसद अरुण यादव ने लिखा-सीएम शिवराज जी अपने आपको ओबीसी हितैषी बताते है मगर उनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा प्रताड़ित दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग ही रहा है ।ओबीसी वर्ग 3 के चयनित शिक्षक भोपाल में DPI के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि सरकार उन्हें जॉइनिंग नहीं दे रही है ।

Back to top button