MP

OBC शिक्षकों ने बारिश में किया अर्धनग्न प्रदर्शन, धरना 100 दिन पार

लोक शिक्षण संचनालय के सामने धरने पर बैठे ओबीसी चयनित शिक्षकों ने सोमवार को बारिश में अर्धनग्न हो प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) राजधानी भोपाल में ओबीसी चयनित शिक्षकों द्वारा नियुक्ति की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने के 100 दिन से ज्यादा हो पूरे हो हैं। लोक शिक्षण संचनालय के सामने धरने पर बैठे ओबीसी चयनित शिक्षकों ने सोमवार को बारिश में अर्धनग्न हो प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। ओबीसी चयनित शिक्षकों ने कहा कि 2018 की भर्ती के ओबीसी चयनित शिक्षक 21 मार्च से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ने सुध तक नहीं ली है।

ओबीसी चयनित शिक्षकों का आरोप है कि सरकार ने सिर्फ ओबीसी वर्ग को छोड़कर सभी वर्गों को जॉइनिंग दे दी है लेकिन सरकार ओबीसी वर्ग की अनदेखी कर रही है। सरकार के पास इतना समय नहीं कि वह प्रदर्शनकारी शिक्षकों की बात एक बार सुन ही ले।

अनदेखी से आक्रोशित OBC शिक्षकों का कहना है कि सरकार हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और अब हमारे परिवार का भविष्य भी गर्त में जाता दिखाई दे रहा है। OBC शिक्षकों ने यहाँ तक कहा कि हम अब निराश हो चुके हैं और सरकार से इच्छामृत्यु तक के लिए गुहार लगा रहे हैं। ऐसे में या तो सरकार सम्मानजनक जॉइनिंग दे नहीं तो इच्छा मृत्यु ही दे।

ओबीसी चयनित शिक्षक संघ का कहना है कि मप्र शिक्षक भर्ती-2018 के तहत वर्ग-1 स्कूल शिक्षा विभाग में 17 हजार पद और जनजातीय कार्य विभाग में दो हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। जिसमें प्रथम चरण में 15 हजार पदों के लिए ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई। इसी आधार पर मेरिट सूची में नाम आने से दस्तावेजों का सत्यापन कार्य भी पूरा कर लिया गया। अक्टूबर 2021 को सभी विषयों के कुल 8292 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी हुआ, जिसमें 11 विषयों में ओबीसी को 27 फीसद आरक्षण दिया गया, लेकिन पांच विषय में ओबीसी को 14 फीसदी आरक्षण दिया गया। जाहिर है कि ऐसे में पांच विषयों के ओबीसी के लिए 13 फीसद पद होल्ड पर हैं और नियुक्ति से वंचित हैं।

Back to top button