MP

जानिए क्यों पूरी तरह सील हुआ पुराना भोपाल?

मुफ्ती अब्दुल रज्जाक साहब के जनाजे में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) पुराने भोपाल के अधिकांश इलाके गुरुवार को पूरी तरह सील कर दिए गए। राजधानी के सबसे पुराने और बड़े मदरसा मस्जिद तर्जुमा वाली के संस्थापक संचालक मुफ्ती अब्दुल रज्जाक साहब के जनाजे में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया। मुफ्ती रज्जाक का बुधवार रात इंतकाल हो गया था।

मुफ्ती अब्दुल रज्जाक

इंतकाल की खबर के बाद गुरुवार को उनके जनाजे में शामिल होने के लिए लोग जमा होने लगे थे। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुराने भोपाल को पूरी तरह सील कर दिया। अधिकांश रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए है और भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। जिससे कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो। कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली स्थिति पर निगाह रख रहे हैं। लोगों से घर में रहने की अपील की है और कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर कार्रवाईकी जाएगी।

इन इलाकों में सख्ती

भोपाल टाकीज, शाहजहानाबाद, सिंधी कॉलोनी, भारत टाकीज, बुधवारा, इतवारा, काली मंदिर, कमला पार्क, कोहेफिजा के रास्तों पर सुबह से ही बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है कि इन इलाकों में किसी को भी अनावश्यक बाहर न निकलने दिया जाए।

स्वतंत्रता सेनानी भी रहे मुफ्ती अब्दुल रज्जाक

मुफ्ती अब्दुल रज्जाक साहब राजधानी के सबसे बड़े दीनी मदरसा के संचालक होने के साथ स्वतंत्रता सेनानी भी रहे। उनके निधन पर सियासत चेहरों ने अफ़सोस जताया है।

शहर और प्रदेश भर के कई बड़े काजी, मुफ्ती और आलिम उनके शागिर्द रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानी रहे रज्जाक को सियासी, सामाजिक, दीनी और हर वर्ग में समान सम्मान हासिल था।

Back to top button