MP

कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहा प्रदेश का यह जिला, कल मिले 77 पॉजिटिव

पन्ना (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के हर जिलों, कस्बों, गांवों में कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी है। कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया गया है, लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। जबकि हीरों की नगरी पन्ना में निरंतर कोरोना के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है लेकिन इसके वाबजूद प्रशासन की सख्ती शहर में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है।

पन्ना शहर में कहने को तो लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन पन्ना के धड़ल्ले से खुल रहे बाजार, बिना मास्क के घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां जिले की कुछ और हकीकत बयां करती है। पन्ना जिले में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन है लेकिन दुकानदारों की निरंतर दुकानें खुल रहीं है और इसपर प्रशासन भी कोई कार्यवाही करता नज़र नहीं आ रहा है।

बीते दिन पन्ना में 77 नए मरीज़ पाए गए हैं, अब जिले में कुल मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 627 हो गई है, जबकि एक्टिव केस साढ़े तीन सौ के आंकड़े को पार कर चुके हैं। पन्ना जिले की तहसीलों में पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, कल पन्ना के देवेंद्रनगर में 10, पवई में 3, अजयगढ़ में 4 नए मरीज़ मिले हैं।

Back to top button