MP

सीधी: थाने में पत्रकार और साथियों की अर्धनग्न तस्वीर वायरल, आक्रोश-नाराजगी

डिजिटल पत्रकार और उसके साथियों के साथ थाने में शर्मनाक व्यवहार, सोशल मीडिया पर तीखी नाराजगी।

सीधी (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के सीधी जिले में एक डिजिटल पत्रकार और उसके साथियों के साथ थाने में बेहद शर्मनाक व्यवहार की खबर सामने आई है। पुलिस ने थाने में पत्रकार और उसके साथियों को न सिर्फ अर्धनग्न होने पर मज़बूर किया बल्कि उनकी जमकर पिटाई भी की। सोशल मीडिया पर सीधी पुलिस की इस करतूत पर तीखी नाराजगी सामने आ रही है ।

पूरा मामला स्थानीय डिजिटल पत्रकार कनिष्क तिवारी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक ने उनके खिलाफ एक खबर को लेकर पत्रकार की शिकायत की थी। इससे नाराज़ होकर विधायक ने कनिष्क और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर की थी।

दूसरी ओर वायरल तस्वीर को कोतवाली पुलिस द्वारा रंगकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कूंदेर की गिरफ्तारी को लेकर विरोध किये गए विरोध प्रदर्शन से भी जोड़ा जा रहा है। नीरज कूंदेर पर कथित फर्जी FB अकाउंट चलाने का आरोप है। इस अकाउंट की शिकायत भी सीधी विधायक और उनके पुत्र ने पुलिस से की थी। फर्ज़ी अकाउंट के IP एड्रेस के तार नीरज तक पहुंचे तब पुलिस ने उन्हें 2 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। कहा जा रहा है कि वायरल तस्वीर नीरज कूंदेर की गिरफ्तारी के विरोध किये जाने पर डिजिटल पत्रकार और रंगकर्मियों के साथ पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी की है।
,

कुल मिलाकर पुलिस के शर्मनाक व्यवहार पर सोशल मीडिया में मीडिया में आक्रोश और नाराजगी दिखाई दे रही है और इस पुलिस के शर्मनाक व्यवहार के पीछे भाजपा विधायक की शिकायत को माना जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी निशाने पर लिया जा रहा है-

कनिष्क ने मुताबिक पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को 18 घंटे थाने में रखा। थाने में बस कपड़े ही नहीं उतरवाये गए बल्कि परिसर में जुलूस भी निकाला गया। थाने से तस्वीरें विधायक और उनके बेटे को भी भेजी गईं। कनिष्क फ्रीलान्स पत्रकार हैं और बघेली में अपने यूट्यूब चैनल पर खबरें चलाते हैं। उनके चैनल के सवा लाख सब्सक्राइबर हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि ये लोग फर्जी आईडी से पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करते हैं।

Back to top button