Datia : चंकी पांडे की फिल्म दुनाली विवादों में, बच्चों को मुर्गा बनाने वाले बाउंसरों को पुलिस ने घेरा
दतिया में बच्चों से मारपीट करने वाले बाउंसरों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
दतिया (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के दतिया (Datia) जिले के बड़ौनी में शूट की जा रही चंकी पांडे की “दुनाली” (Dunali) वेबसीरीज विवादों में घिरती नज़र आ रही है। (Datia) बीते दिनों वायरल वीडियो जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी बच्चों के साथ मारपीट करते दिखे जो सुरक्षाकर्मी शूटिंग टीम के साथ आए बाउंसर थे, जिन्होंने शूटिंग देखने पहुंचे बच्चों को मुर्गा बनाकर उनके साथ मारपीट की व गालियां दीं थी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले में शिकायतकर्ता का इंतजार किया, साथ ही उक्त बच्चों को तलाशने की कोशिश भी की, लेकिन जब कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया तो पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दोनों बाउंसरों पर धारा 151, 116 के तहत कार्रवाई कर बाउंडओवर कर दोनों बाउंसरों को तहसीलदार के सामने पेश किया।
कैसी होगी फिल्म?
चंकी पांडे स्टारर ‘दुनाली’ वेबसीरीज दतिया जिले के बड़ौनी में शूट हो रही है, जिसे डायरेक्टर ई-निवास बना रहे हैं, चंकी पांडे के साथ फिल्म में मिर्ज़ापुर फेम दिव्येंदु अका मुन्ना भैया भी नज़र आएंगे। जानकारी के अनुसार पूरी फिल्म की शूटिंग चंबल संभाग में होनी है। वेब सीरीज के आठ या नौ भाग बनाए जा रहे हैं। ई निवास की इस फिल्म का जेनर ट्रेजर हंट है। इसमें दर्शक प्रेम कहानी का तड़का भी लगते हुए देखेंगे। बस कहानी में बदले का भाव दर्शक नहीं देख पाएंगे।
बाउंसरों की इस हरकत से स्थानीय लोगों में गुस्सा भरा हुआ है, जिसपर पक्ष-विपक्ष की खासी राजनीति भी शुरू हो गई है, क्योंकि यह शर्मनाक घटना प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के स्थानीय क्षेत्र में हुई है।
उक्त घटना पर मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘गृहमंत्री के जिले दतिया में हो रही फिल्म शूटिंग देखने आए नाबालिग बच्चों को निजी बाउंसरों ने पीटा, बनाया मुर्गा, लगवाई उठक बैठक!’ ट्वीट में कटाक्ष करते हुए गृहमंत्री से कहा गया है कि ‘इन बाउंसरों को जहरीली शराब वाले मुरैना का चार्ज दे दीजिए।’
बॉलीवुड का शूटिंग हब बनता मध्यप्रदेश कई डायरेक्टर्स को खूब पसंद आ रहा है। बता दें, प्रदेश के कई जिलों में फिल्म और वेबसीरीज की शूटिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश के इन खूंखार अपराधियों पर बनने वाली हैं फिल्में और वेबसीरीज..