वर्ल्ड कप में छा गई MP की बेटी पूजा, पाक के खिलाफ किया धमाका
पूजा वस्त्रकार ने खेली 59 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी, स्नेह राणा के साथ की शतकीय साझेदारी।
माउंट माउंगानुई/शहडोल (जोशहोश डेस्क) न्यूज़ीलैंड में चल रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में मध्यप्रदेश की बेटी पूजा वस्त्रकार ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है। शहडोल की रहने वाली पूजा ने अपनी बेहतरीन पारी की दम पर टीम इंडिया को संकट से निकाल लिया। पूजा ने 59 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली और स्नेह राणा के साथ शतकीय साझेदारी भी की।
पूजा का वनडे वर्ल्ड कप में यह पहला मुकाबला है। इस मुकाबले में भारतीय टीम एक समय टीम 114 रन पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद 22 साल की पूजा ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को 200 रन तक पहुंचाया। पूजा और स्नेह राणा ने 7वें विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। पूजा की वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी है। पूजा और स्नेह की परियों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 244 रन बनाए हैं।
पूजा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने वाली विंध्य क्षेत्र की पहली क्रिकेटर हैं। पूजा के पिता धनाराम वस्त्रकार मूलतः छत्तीसगढ़ के निवासी है, जो टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस शहडोल में क्लर्क के पद पर कार्यरत रहते हुए सेवानिवृत्त हो चुके हैं। पूजा वस्त्रकार का परिवार वर्तमान में शहडोल के धरोला मोहल्ला में रह रहा है।
आर्थिक स्थिति के कारण पूजा बचपन में कपड़े धोने की मोगरी या लकड़ी के पट्टे से क्रिकेट खेला करती थीं। पूजा की प्रतिभा को देखकर परिजनों और शुभचिंतकों ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन में भर्ती किया। इसके बाद पूजा ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया और टीम इंडिया तक का सफर तय कर लिया। पूजा ने आज वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का सपना भी साकार कर लिया।
पूजा की ट्रेनिंग में कोच आशुतोष श्रीवास्तव की भूमिका बेहद अहम रही। आशुतोष श्रीवास्तव के मुताबिक़ पूजा जब छोटी थी तब वह लड़कों के साथ टेनिस बॉल से लंबे-लंबे शॉट मारा करती थी। तब मैंने उसे कहा था कि कल से मॉर्निंग सेशन में आ जाना, तब पूजा ने कहा था कि नहीं मुझे अभी से खेलना है। यह क्रिकेट के प्रति उसके जुनून का परिचायक था। पूजा को अपने अपने पिता और परिवार से भी पूरा सपोर्ट मिला।