शिवराज के टारगेट पर एक और जिला,नपेंगे कलेक्टर-एसपी!
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्त चेतावनियों के बाद भी प्रदेश में जहरीली शराब पर अंकुश नहीं लग रहा है।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) कलेक्टर-कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की नाराजगी के बाद हाल ही में दो जिलों के कलेक्टर हटा दिए गए थे। अब एक और जिले के कलेक्टर पर गाज गिर सकती है। यही नहीं कलेक्टर के साथ जिले के एसपी भी हटाए जा सकते हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्त चेतावनियों के बाद भी प्रदेश में जहरीली शराब पर अंकुश नहीं लग रहा है। उज्जैन, मुरैना के बाद अब छतरपुर में जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आया है। छतरपुर के हरपाल पुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। इसके बाद शिवराज सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज भी छतरपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों से नाराज हैं। मुरैना में जब ऐसा मामला सामने आया था तब शिवराज ने साफ कहा था जहरीली शराब से हुई मौतों की जिम्मेदारी कलेक्टर और एसपी की होगी। अब माना जा रहा है कि छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसपी सचिन शर्मा को हटाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- जानिए वीडी शर्मा को शिवराज ने क्यों खिलाई मिठाई लगाया गले?
दूसरी ओर छतरपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधा है उन्होंने ट्वीट किया-
मुरैना में जहरीली शराब कांड के बाद तत्कालीन कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया को हटा दिया गया था।अब देखना यह है कि क्या जहरीली शराब से हुई मौतों की गाज छतरपुर कलेक्टर और एसपी पर भी गिरती है या नहीं?
उज्जैन और मुरैना में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रदेश सरकार शराब माफिया को लेकर सख्त कार्रवाई के दावे कर रही है। अब छतरपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों ने सरकार की कार्रवाई की कलई खोल दी है। बड़ा सवाल यह है कि शराब माफिया सरकार के काबू में क्यों नहीं आ पा रहे हैं?