क्या आदिवासी पर पेशाब करने वाले BJP नेता के घर बुलडोज़र चलाएगी शिवराज सरकार?
वायरल वीडियो के बाद सवालों के घेरे में शिवराज सरकार, आदिवासी अत्याचार को लेकर प्रदेश सरकार की हो रही किरकिरी
सीधी/भोपाल (जोशहोश डेस्क) मानसिक विक्षिप्त आदिवासी पर पेशाब करते हुए भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला का वीडियो वायरल होने के बाद शिवराज सरकार सवालों के घेरे में है। आदिवासी अत्याचार को लेकर प्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है और यह पूछा जा रहा है कि क्या आदिवासी पर पेशाब करने वाले BJP नेता के घर भी शिवराज सरकार बुलडोज़र चलाएगी?
प्रवेश शुक्ला को सीधी के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि भी बताया जा रहा है। वहीं विधायक केदारनाथ शुक्ला अभी से प्रवेश शुक्ला के घर बुलडोज़र चालये जाने को लेकर पूछे सवालों पर टालमटोल करते दिखाई दे रहे हैं।
इधर प्रदेश कांग्रेस के सलाहकार पियूष बबेले ने दो टूक कहा है कि भाजपा का दोगलापन साफ़ है। वैसे शिवराज जी बुलडोज़र का राग अलापते हैं लेकिन गुनहगार भाजपाई हो तो बुलडोज़र की बात नहीं होती।जबलपुर की बेटी के हत्यारे के यहाँ भी बुलडोज़र नहीं गया। बुलडोज़र गया था सागर में दलितों के घर तोड़ने। भाजपा का बुलडोज़र सिर्फ़ दलित आदिवासी अल्पसंख्यक और कांग्रेसियों पर चलता है, गुनहगारों पर नहीं।
दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी भाजपा के बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हैं। तस्वीरों में वह सीधी के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के अलावा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और विधानसभा अध्यक्ष गिरीष गौतम के साथ भी दिखाई दे रहा है।
वहीं प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। एक मानसिक विक्षिप्त पर पेशाब करते हुए प्रवेश शुक्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो कुबरी बाजार का बताया गया है। आरोपी प्रवेश शुक्ला कुबरी का ही रहने वाला है। प्रवेश शुक्ला बीजेपी कार्यकर्ता है और विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है।
वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि – मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है।
दूसरी ओर वीडियो को कांग्रेस ने सवाल उठाये थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने लिखा था कि आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है।