शहडोल के ब्यौहारी में आज राहुल की हुंकार, विंध्य की 30 सीटों पर नज़र
चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह दूसरा एमपी दौरा
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस पूरी ताकत प्रचार में झोंक रही है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर चुनावी अभियान को धार देने मंगलवार को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वे इस बार वे विंध्य अंचल में चुनावी शंखनाद करते हुए शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
राहुल गांधी विशेष विमान से सुबह 11.50 बजे सतना पहुंचेंगे। सतना से राहुल गांधी प्रदेश और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एक ही हेलीकॉप्टर 12 बजे शहडोल के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12.25 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुंचेंगे। जहां राहुल गांधी दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह दूसरा एमपी दौरा है। इससे पहले राहुल गांधी ने शाजापुर जिले के कालापीपल में जनसभा को संबोधित किया था। विंध्य क्षेत्र में 2018 में कांग्रेस अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। विंध्य की 30 विधानसभा सीट में पिछली बार कांग्रेस को सिर्फ 6 सीट पर जीत मिली थी लेकिन इस बार भाजपा को यहाँ पुरानी सफलता को दोहराना बेहद मुश्किल बताया जा रहा है।
ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा विंध्य के पार्टी के प्रदर्शन के हिसाब से बेहद अहम माना जा रहा है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक़ राहुल गांधी की सभा में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। कार्यक्रम के लिए 1 लाख स्क्वायर फीट में डोम पंडाल लगाया गया है। वहीं जिस मंच से राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे वह 40 बाई 80 का मंच होगा।
इस सभा के माध्यम से कांग्रेस विंध्य के साथ महाकौशल क्षेत्र की सीटों को साधने के प्रयास में है। ब्यौहारी से सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना भी करीब हैं। ऐसे में विंध्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा से इस इलाके की करीब 30 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस अपना चुनावी सन्देश देने की रणनीति बना रही है।