महाकाल मंदिर में घुसा बारिश का पानी,भ्रष्टाचार के आरोप पर विवाद।
अब नए विवाद में घिरी महाकाल लोक के निर्माण में भष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही शिवराज सरकार
उज्जैन (जोशहोश डेस्क) हवा और हलकी बारिश से गिरी मूर्तियों के बाद महाकाल लोक के निर्माण में भष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही शिवराज सरकार महाकाल मंदिर को लेकर नए विवाद में घिर गई है। उज्जैन में मानसून की पहली भारी बारिश से महाकाल मंदिर में पानी भरे जाने के वायरल वीडियो से एक ओर सरकार की किरकिरी हो रही है वहीं कलेक्टर ऐसे वीडियो को भ्रामक बता रहे हैं।
दरअसल शुक्रवार को उज्जैन में हुई बारिश के बाद क्षिप्रा समेत अन्य सहायक नदियां उफान पर थीं। तेज बारिश के कारण महाकाल मंदिर में भी पानी भरे जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि नंदीगृह समेत गर्भगृह में पानी भर गया। वीडियो सामने आते ही कांग्रेस ने इसे भ्रष्टाचार की बारिश बताते हुए सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने एक वायरल वीडियो शेयर कर लिखा कि बाबा महाकाल के मंदिर के निर्माण के बाद शायद बारिश पहली बार आई है। पहले बारिश प्राकृतिक होती थी,अब भ्रष्टाचार की बारिश? समूचा मंदिर परिसर, गर्भगृह, नंदी हॉल में पानी घुसा। कोई भी सुनने वाला नहीं,सभी भ्रष्टाचारियों के साथ-
महाकाल लोक के निर्माण में भष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही शिवराज सरकार जब एक बार फिर महाकाल मंदिर को लेकर घिरती दिखी तो इन वायरल वीडियो को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया गया। कलेक्टर उज्जैन ने वायरल हो रहे वीडियो को भ्रामक करार देते हुए चेतावनी तक दे डाली।
गौरतलब है कि महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर शिवराज सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार को चुनावी मुददा बना रही कांग्रेस महाकाल लोक को लेकर काफी मुखर भी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ही अपनी ग्वालियर रैली में महाकाल लोक में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर तीखा हमला भी बोला था।