MP

अमरनाथ : CM ने शेयर किया हेल्पलाइन नंबर, यूजर्स बोले-किसी काम का नहीं

शिवराज द्वारा आपदा के बाद मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर शेयर किया गया लेकिन यूजर्स ने हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता पर सवाल उठा दिए।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) अमरनाथ में प्राकतिक आपदा के बाद राहत और बचाव के बीच मध्यप्रदेश के लिए अच्छी खबर यह आई कि राज्य से गया कोई भी यात्री लापता नहीं है। इससे पहले सीएम शिवराज द्वारा आपदा के बाद मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर शेयर किया गया लेकिन उनकी ही पोस्ट पर यूजर्स ने हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता पर सवाल उठा दिए।

दरअसल मध्यप्रदेश शासन ने अमरनाथ आपदा के बाद मदद के लिए दो नंबर जारी किए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हेल्पनंबर की जानकारी को शेयर किया-

सीएम शिवराज द्वारा शेयर इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने यह कहा कि एक तो यह हेल्पलाइन नंबर कोई उठाता नहीं है और अगर उठा भी ले तो इस पर सिर्फ जानकारी पूछ कर औपचारिकता कर ली जाती है और कोई सुनवाई नहीं होती।

यही नहीं इस हेल्पलाइन नंबर के साथ ही सीएम हेल्पलाइन नंबर तक को लेकर यूजर्स की नाराजगी मुख्यमंत्री की पोस्ट पर दिखाई दी;

गौरतलब है कि अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अभी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। ऐसे में मृतक संख्या और भी बढ़ सकती है। आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें पुलिस प्रशासन के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है। वहीं यात्रा को रोक दिया गया है।

Back to top button