मध्यप्रदेश के 16 लाख वैक्सीन के ‘रिकॉर्ड’ की ये है सच्चाई
मध्यप्रदेश देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के मामले में नंबर एक पर रहा लेकिन अब इस रिकाॅर्ड के पीछे की परतें भी खुलने लगी हैं।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) वैक्सीनेशन महाभियान के तहत मध्यप्रदेश में सोमवार को 16.9 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इस तरह मध्यप्रदेश देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के मामले में नंबर एक पर रहा लेकिन अब इस रिकाॅर्ड के पीछे की परतें भी खुलने लगी हैं। यह खुलासा हुआ है कि इस रिकॉर्ड को बनाने से पहले ही सरकार ने वैक्सीनेशन की संख्या में भारी कटौती कर दी थी।
स्क्राॅलडाॅटइन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 21 जून को वैक्सीन के महाभियान से पहले सरकार के दैनिक वैक्सीनेशन में जबर्दस्त कमी देखी गई। यहां तक कि एक दिन पहले यानी 20 जून को महज 692 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई थी। यह रिपोर्ट सरकार के वैक्सीनेशन प्लेटफार्म कोविन पर दर्ज आंकड़ों के आधार पर सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में 16 जून को वैक्सीन के 338847 डोज इस्तेमाल हुए थे लेकिन 17 जून से इनकी संख्या में बड़ी गिरावट शुरू हो गई जो चार दिन तक चली। 17 जून को सरकार ने वैक्सीन के 124226 डोज इस्तेमाल किए। वहीं 18 जून को यह संख्या 14862 रही और 19 जून को यह संख्या 22006 रही।
वैक्सीनेशन महाभियान के एक दिन पहले तो इस संख्या में गजब की गिरावट आई और यह संख्या लाख या हजार तो छोड़िये केवल 692 ही बची। इस तरह 13 जून से 16 जून तक औसतन 228784 वैक्सीन रोजाना लगाई गईं वहीं 17 से 20 जून तक यह औसत 400 प्रतिशत गिरकर 42850 ही बचा।
अगर 16 जून को इस्तेमाल हुए 338847 डोज को इसी रफ़्तार से अगले चार दिन और लगाया जाता तो 16 से 20 जून तक करीब 13 लाख 55 हजार डोज लगा दिए जाने चाहिए थे लेकिन इन चार दिनों में केवल 1 लाख 61 हजार के करीब डोज ही लगाए गए। यानी सरकार ने चार दिनों में ही करीब 12 लाख डोज बचा लिए।
इस तरह वैक्सीनेशन महाभियान से पहले ही सरकार ने चार दिनों में 12 लाख डोज बचाए और फिर महाभियान के जबर्दस्त प्रचार के बाद प्रदेश ने 16.9 लाख डोज का रिकाॅर्ड आंकडा छू लिया और देश में नंबर वन रहा। इस दिन मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन देश का 19 प्रतिशत रहा। मध्यप्रदेश के बाद भाजपा शासित ही कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात और हरियाणा का स्थान रहा।
वहीं गैर भाजपा शासित महाराष्ट्र और राजस्थान में वैक्सीन के आंकड़े में बहुत ज्यादा अंतर नहीं दिखा। महाराष्ट्र में 21 जून को 383495 वैक्सीन के डोज लगाए गए वहीं 20 जून को यह संख्या 113109 और 20 जून को 381765 रहा। वहीं राजस्थान में 21 जून को 4.46 लाख वैक्सीन लगाई गईं यह संख्या 11 जून को लगाई गई वैक्सीन के बराबर ही रही।