MP

BJP के ‘बजरंगियों’ का कांग्रेस कार्यालय में उत्पात, शिवराज जी दंड देंगे या आरती उतारेंगे?

कांग्रेस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की

जबलपुर (ज़ोशहोश डेस्क) कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन किये जाने की बात पर जबलपुर में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। लाठी-डंडों से लैस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी भी की।

तोड़फोड़ के वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तोड़फोड़ के दौरान पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये और इस घटना को जनता के बीच पूरी तरह से पैर उखड़ने के बाद भाजपा का कांग्रेस पर सीधा हमला बताया है।

कमलनाथ ने कहा कि आज जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि तोड़फोड़ करने वालों को रोकने में पुलिस ने कोई विशेष कार्यवाही नहीं की। मैं मुख्यमंत्री जी से जानना चाहता हूं कि क्या अब उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने सभी लोकतांत्रिक तरीके छोड़ दिए हैं और जनता के बीच पूरी तरह से पैर उखड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर सीधा हमला करने का मन बना लिया है।

कमलनाथ ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी, अगर आपकी लोकतंत्र में जरा भी आस्था है तो तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें और यह भी सुनिश्चित करें कि मध्यप्रदेश में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए।

वहीं प्रदेश कांग्रेस के सलाहकार पियूष बबेले ने कहा कि जबलपुर में बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय और पत्रकार भवन में तोड़फोड़ के बाद शिवराज जी हिंसा करने वालों को दंड देंगे या आरती उतारेंगे?

सोशल मीडिया पर भी घटना का तीखा विरोध दिखाई दे रहा है-

वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका संगठन सामाजिक है। कांग्रेस ने इसकी तुलना पीएफआई से की है। कार्यकर्ताओं ने हालांकि कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ से इनकार किया है। बजरंग दल के मुताबिक़ हंगामा करने वाले उनके संगठन के लोग नहीं थे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका विरोध जारी रहेगा जब तक कि कांग्रेस अपनी बातों को लेकर माफी नहीं मांगती।

इधर ‘बजरंग दल’ पर उठे तमाम विवाद के बीच कांग्रेस ने सिंधिया का एक पुराना वीडियो जारी कर निशाना भी साधा। वीडियो में सिंधिया बजरंग दल और आईएसआई के बारे में खुलासा करते हुए कहते नज़र आ रहे हैं कि ‘खुद को राष्ट्रभक्त बताने वाले बजरंग दल का सदस्य ही इस खुफिया संगठन का मास्टरमाइंड निकला है। ये मुंह में राम और बगल में छुरी का बेहतरीन उदाहरण है।

Back to top button