50% क्षमता के साथ एक फरवरी से MP में फिर खुलेंगे स्कूल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को यह निर्णय लिया। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में एक फरवरी से स्कूल फिर खुल जाएंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया।
प्रदेश में आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे। स्कूलों में कोरोना गाडललाइन के पालन की अनिवार्यता रहेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि विशेषज्ञों से चर्चा, अस्पतालों की स्थिति और बच्चों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ही स्कूल खोलने का फैसला निर्णय लिया जाएगा। साथ ही स्कूल खोलने के बाद क्या स्थिति होगी? ऐसे सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश में स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया था। अब कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने के बाद से ही यह माना जा रहा है कि स्कूलों को 1 फरवरी से खोल दिया जाएगा।
रविवार को 9,305 नए मरीज
प्रदेश में रविवार को कोरोना के 9,305 नए मामले सामने आये। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 9,59,439 हो गए। वही बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब कोरोना से कुल मौतों की संख्या 10,616 हो गई है।