MP

विंध्य में BJP को झटका, कांग्रेस में शामिल होंगे शंकर महतो

कटनी के बड़े नेता शंकर महतो पाला बदल को तैयार

भोपाल (जोशहोश डेस्क) विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भाजपा से उसके नेताओं के मोहभंग होने का सिलसिला लगातार जारी है। एक के बाद एक वरिष्ठ नेता पार्टी का दामन छोड़ते नज़र आ रहे हैं। अब इस कड़ी में विंध्य की बहोरीबंद के बड़े नेता शंकर महतो का नाम जुड़ता दिख रहा है।

कटनी की बहोरीबंद के बड़े नेता शंकर महतो (पटेल) जल्द ही कमलनाथ की मौजूदगी मे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व जयवर्धन सिंह से मुलाक़ात के बाद महतो की भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें है।

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ शंकर महतो ने खुद कांग्रेस में जल्द शामिल होने की बात स्वीकारी है। शंकर महतो केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेहद ख़ास माने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ महतो का कहना है कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं की इससे ज्यादा दुर्गति कभी नहीं हुई।

महतो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 2003 व 2008 के विस चुनाव में महज़ 315 व 600 के लगभग वोट से हारे थे,उसके बाद बहोरीबंद जनपद के निर्विरोध अध्यक्ष रह चुके हैं। महतो कटनी की 4 सीट पर पिछड़ा वर्ग में अपनी पैठ रखते हैं।

साल 2008 में बीजेपी ने बहोरीबंद सीट को जनता दल (यू) को गठबंधन में दे दिया था तब शंकर महतो जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़ गए थे फिर बाद में उन्हें बीजेपी में शामिल कराया गया था।

Back to top button