भोपाल (जोशहोश डेस्क) IPL का मौजूदा सीजन शबाब पर है। इस सीजन में देश की कई युवा प्रतिभाएं दुनिया के नामी और महंगे खिलाड़ियों के बीच अपने प्रदर्शन से दिल जीत रही हैं। एमपी के स्पेशल डीजी शैलेष सिंह के बेटे शशांक सिंह (Shashank Singh) ने भी बुधवार को अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी और यह संकेत दे दिया कि भारतीय क्रिकेट में एक और सितारा धूम मचाने को तैयार है।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे शशांक सिंह ने गुजरात जॉयन्ट्स के खिलाफ अपनी छोटी और तूफानी पारी से सबका ध्यान खींचा। शशांक ने न्यूजीलैंड के इंटरनेशनल खिलाड़ी और स्पीड स्टार लॉकी फर्ग्युसन के एक ओवर में ही तीन गगनभेदी छक्के जड़े और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। शशांक केवल 6 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
शशांक को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू के पांच मैचों के बाद इस मुकाबले में बल्लेबाजी का मौका मिला। शशांक ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और जब टीम के दिग्गज बल्लेबाज आउट हो चुके थे तब शशांक ने महज छह गेंदों में ही 25 रन (4,2,1,6,6,6) जड़ डाले। इन छह गेंदों में शशांक ने तीन छक्के और एक चौका लगाया।
शशांक मध्यप्रदेश के सीनियर आईपीएस और वर्तमान में स्पेशल डीजी (पुलिस रिफॉर्म) शैलेश सिंह के बेटे हैं। शशांक फिलहाल रायपुर में रहकर छत्तीसगढ़ के लिए खेल रहे हैं। शशांक सिंह काे सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदा है। वो अपकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सनराइजर हैदराबाद टीम से खेल रहे है। शशांक राइट हैंड बेस्टमैन-राइट आर्म मीडियम पेसर हैं।
IPL में इससे पहले भी शशांक दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रायल के सदस्य रह चुके हैं लेकिन उन्हें मैदान में मौका सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मिला। शशांक सिंह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। साल 2019 में छत्तीसगढ़ रणजी टीम में उनकाे मौका मिला था। इससे पहले मुंबई टीम में खेलते थे।