MPNational

पश्चिम बंगाल में बोले शिवराज- तोड़ो, मारो और काटो, जानिए क्यों?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर रहे। शिवराज ने यहां परिवर्तन यात्रा में भाग लिया और ममता बैनर्जी पर जमकर हमले किए।

कोलकाता (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रविवार को पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर रहे। शिवराज ने यहां भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में भाग लिया और ममता बैनर्जी पर जमकर हमले किए। उन्होंने उन्होंने ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का फुलफाॅर्म तोड़ो, मारो और काटो तक बताया।

शिवराज ने रविवार को पश्चिम बंगाल के जिला हावडा के जगलवल्लभपुर में परिवर्तन यात्रा में भाग लिया। उन्होंने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया।

इससे पहले शिवराज दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने रामकृष्ण परमहंस की कुटी में पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। शिवराज ने इस मौके पर कहा कि काली मैया के आशीर्वाद से बंगाल में भाजपा के रूप में नया सूर्य उदित होगा और हमारे भाई-बहनों का जीवन आनंददायी हो जायेगा।

वहीं जगलवल्लभपुर में आयोजित चुनावी सभा में शिवराज ने ममता बैनर्जी पर विभाजन की नीति अपनाकर पश्चिम बंगाल को तबाह करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बंगाल को बचाने का चुनाव है। टीएमसी यहां केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू न कर गरीबों और वंचितों से खिलवाड़ कर रही हैं।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होना है। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होना है। चुनाव परिणाम दो मई को आएगा। शिवराज ने यहां ‘दो मई दीदी गई’ का नारा भी दिया।

वहीं हाल ही में आए सी वोटर के ओपिनयन पोल के मुताबिक ममता बैनर्जी जीत राज्य में जीत की हैट्रिक लगा रही हैं। उनकी पार्टी राज्य में स्पष्ट बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। वहीं भाजपा के करीब सौ सीट जीतने का अनुमान है।

Back to top button