MP

शिवराज सिंह ने लगवाया कोरोना का टीका

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना का टीका लगवाया।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आज कोरोना का टीका लगवाया। शिवराज सिंह ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोरोना टीकाकरण में हिस्सा लिया। प्रदेश में 186 नहीं बल्कि 411 केंद्रों पर टीकाकरण कराया जा रहा है, साथ ही मतदान की तरह अक्षम व्यक्तियों को टीकाकरण बूथ तक वाहन से लाने की व्यवस्था की जाएगी।

बता दें, प्रदेशभर में बुधवार को 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 58,884 लोगों को टीका लगाया गया। चिन्हित 20 बीमारी वालों में 5457 लोगों ने टीका लगवाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोरोना की समीक्षा में कहा कि महाराष्ट्र से सटे जिलों में विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने धार्मिक आयोजनों में सीमित संख्या में लोगों को अनुमति देने और बड़े आयोजन की अनुमति नहीं देने को कहा है। उन्होंने कहा कि मार्च में प्रदेश को एक करोड़ 60 लाख वैक्सीन के डोज भारत सरकार से मिलेंगे।

Back to top button