MP

शिवराज को कराया भोजन, फिर जो हुआ उसे कभी भुला नहीं पाएंगी राधाबाई

इंदौर प्रवास के दौरान शिवराज ने भागीरथपुरा में राधाबाई नाम की महिला के घर दोपहर का भोजन किया।

इंदौर (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इंदौर में इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल का लोकार्पण किया। इसके अलावा कृषक अभिनंदन समारोह में भी शिरकत की। इंदौर प्रवास के दौरान शिवराज ने भागीरथपुरा में राधाबाई नाम की महिला के घर दोपहर का भोजन किया।

इस दौरान शिवराज ने राधाबाई से उनके गुजर बसर के बारे में जाना। राधाबाई ने बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं और परिवार में एक बेटी और बेटा है। खाने के बाद शिवराज ने जो कहा उसे सुन राधाबाई की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। शिवराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राधाबाई के मकान को पक्का बनाये जाने का निर्देश कलेक्टर मनीष सिंह को दिया। राधा बाई ने आलू की सब्ज़ी, दाल चावल, रोटी, हलवा बनाया था।

इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी जाएगी 22 एकड़ ज़मीन
इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल का लोकार्पण करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार ज़रूरी है इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 22 एकड़ ज़मीन दी जाएगी। इंदौर कार्गो हब प्रदेश को लॉजिस्टिक हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा और इंदौर एयरपोर्ट से 20 किलोमीटर की परिधि में लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाएगा।

बेटियों के पखारे पांव

मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों के पांव पखार कर की। उन्होंने कहा कि मैं बेटियों की पूजा करता हूं और उनके पैरों को धोकर उस जल को अपने माथे पर लगाता हूं। बेटियों पर कुदृष्टि डालने और इनकी जिंदगी तबाह व बर्बाद करने वाले किसी कीमत पर नहीं बचेंगे। मध्य प्रदेश में क़ानून विरुद्ध काम करने वालों को सख़्त सजा दिलायी जाएगी। ड्रग्स माफ़िया हो चाहे भू माफ़िया, मध्य प्रदेश में उन्हें पनाह नहीं मिलेगी।

Back to top button