MP

भिंड: कोरोनाकाल में शादी पर नवदंपति को डिनर देंगे एसपी, शर्तें लागू

भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने ऑफर दिया है कि अगर कोरोनाकाल में दस लोगों की मौजूदगी में विवाह संपन्न होता है तो वह नवदंपति को अपने बंगले पर बुलाकर डिनर देंगे।

भिंड (जोशहोश डेस्क) कोरोना के संकट के बीच वैवाहिक मुहुर्त शुरू हो चुके हैं। कोरोनागाइड लाइन के चलते शादियों के लिए मेहमानों की संख्या भी निर्धारित है। इस बीच भिंड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शादी के लिए अपनी ओर से डिनर का खास ऑफर दिया है लेकिन इसके लिए शर्तें भी लागू हैं।

दरअसल भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने ऑफर दिया है कि अगर कोरोनाकाल में दस लोगों की मौजूदगी में विवाह संपन्न होता है तो वह नवदंपति को अपने बंगले पर बुलाकर डिनर देंगे। भिंड एसपी की पहल शादी समारोह में कम भीड़ जुटाने की दिशा में एक नवाचार मानी जा रही है।

एसपी ने यह भी कहा है कि इस तरह शादी करने वाले नवयुगलों को वे अपने सरकारी वाहन में बंगले तक बुलाएंगे। इस दौरान पायलट वाहन नवयुगल को फाॅलो करेगा। बंगले पर एसपी मनोज सिंह सपरिवार नवयुगल के साथ डिनर करेंगे।

वहीं लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने भी 10 लोगों की मौजूदगी में ही विवाह की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो नवयुगल ऐसा करते हैं उन्हें मैं स्वयं आशीर्वाद देने मौजूद रहूंगा। साथ ही नावुगाल को उत्कृष्ट शादी का सम्मान भी शासन की ओर से दिया जाएगा।

इससे पहले एसडीएम आरए प्रजापति के एक आदेश को लेकर असंमजस की स्थिति बन गई थी। उन्हें एक आदेश निकाला था कि विवाह समारोह में 100 की बजाए 10 लोग और मत्युभोज में 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं। आदेश के वायरल होते ही एसडीएम ने उसे अपील में बदलवा दिया था।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते शादी समारोह में मेहमानों की संख्या सीमित कर दी गई है। प्रशासन का प्रयास है कि शादी समारोह में भीड़ न जुटे इसके लिए अधिकारी भी व्यक्तिगत स्तर पर पहल कर रहे हैं।

Back to top button