इंदौरियों का बेवजह घूमना अपर कलेक्टर को नहीं आया रास, फिर हुआ कुछ ऐसा
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना सबसे तेज़ी से फ़ैल रहा है।
इंदौर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना सबसे तेज़ी से फ़ैल रहा है। इंदौर प्रदेश का ऐसा जिला है जहां सबसे अधिक संक्रमण है, जिसे काबू में करने के लिए प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया है। लेकिन कोरोना के इस विकराल रूप के बावजूद कोविड के नियमों और पाबंदियों के उल्लंघन के मामले बदस्तूर जारी हैं। प्रशासन ने इंदौरियों को ज़रूरी काम के लिए निकलने की छूट दी तो लोगों ने इसका गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया फिर अपर कलेक्टर ने जमकर क्लास ली।
रविवार रात मध्यप्रदेश के इंदौर में जब प्रशासन ने आवश्यक कामों से लोगों को घर से बाहर निकलने की छूट क्या दी, मानो हर कोई जरूरतमंद बन गया? इंदौर के अपर कलेक्टर पवन जैन के निरीक्षण में ऐसे तमाम लोग पकड़ में आ गए जो छूट को बाहर घूमने का जरिया मान के निकल आए थे और बहुत से लोगों ने तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी तोड़ा था।
यह सब देख पवन जैन ने न सिर्फ खुद ऐसे लापरवाह लोगों को रोका बल्कि उनसे बाहर घूमने की वजह जानी और जब उन्हें लगा कि लोग दवाई और मेडिकल का बहाना कर रहे हैं तो उन्हें जमकर लताड़ा और उन्हें तत्काल मौके पर ही सड़क पर ही सज़ा दे दी। जो लोग बहस करते हुए नज़र आए उन्हें साफ़ शब्दों में कह डाला कि उन्हें 2 घंटे के लिए अस्थायी जेल में डाल दिया जाएगा।
बता दें, इंदौर में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1,552 संक्रमित मिले हैं और 6 मौतें हुई हैं।