MP

Video: रुई की बजाय सिर पर गर्भनिरोधक के पैकेट का रैपर रख बांध दी पट्टी

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला ड्रेसिंग कराने पहुंची।

ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं किस हद तक बद्तर हो चुकी हैं इसके वीडियो कमोबेश रोज सामने आ रहे हैं; लेकिन इस वीडियो को देख आप जिम्मेदारों को क्या कहेंगे यह आप ही तय कीजिए।

दरअसल ग्वालियर अंचल में एक महिला मरीज को सिर में चोट लगने पर रूई की जगह गर्भ-निरोधक का रैपर रख पट्टी कर दी गई-

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला ड्रेसिंग कराने पहुंची। वहां यह देख लोग दंग रह गए कि रुई की जगह गर्भनिरोधक का रैपर रख महिला की पट्टी कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग की इस अमानवीयता पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Back to top button