MP

MP में कोरोना के बीच बारिश की दस्तक, इन जिलों में संभावना

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, इसी बीच मध्यप्रदेश में बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में लोगों को अगले दो दिन गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा राजधानी समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम तक बादल छाने का अनुमान जताया है। बारिश की आशंका से किसान परेशान हैं। खेतों में गेहूं की फसल या तो कट गई है या कटने के लिए तैयार है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे की तरफ बढ़ गया है। इसके प्रभाव से पंजाब और आस-पास के क्षेत्रों के ऊपर हवा का चक्रबात बन गया है। इन सिस्टमों के कारण हवा का रुख पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी हो गया है। इसी कारण से प्रदेश की राजधानी सहित अन्य जिलों के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश के 26 जगहों पर मंगलवार को तापमान 40 से 43 डिग्री तक भी पहुंचा है।

भोपाल, इंदौर समेत कई इलाकों में बादल छाने की अनुमान है। लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। वहीं, 9 और 10 अप्रैल को पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, मंडला, सतना, शहडोल, सिवनी, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश की भी संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के खत्म होने के बाद तापमान में धीरे धीरे फिर बढ़ोतरी होगी। अप्रैल माह में तापमान अधिकतम 44 डिग्री तक जाने का अनुमान है।

Back to top button