MP

एक हथकड़ी में दो चोर, एक पॉजिटिव एक निगेटिव, क्या है मामला?

जबलपुर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां सरकार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही है, वहीं दूसरी ओर जबलपुर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पुलिस विभाग सवालों के घेरे में आ गया है।

जबलपुर में चोरी के आरोप में पकड़े गए दो युवकों को हथकड़ी पहना कर कोर्ट से जेल ले जाया जा रहा था। उन दो आरोपियों में एक कोरोना संक्रमित था। इन दो युवकों के आगे-आगे हथकड़ी लगा कर एक पुलिसकर्मी पीपीई किट पहन कर चला था। जीआरपी के अधिकारी ने जानकारी दी कि उनकी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई थी जीआरपी अधिकारी ने घटना क्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हमारी गाड़ी खराब हो गई थी। वहीं आरोपियों में एक कोरोना पॉजिटिव निकला जिसके बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जवानों ने पीपीई किट (PPE Kit) पहनी और फिर हमें आरोपी को पैदल ही जेल ले जाना पड़ा।

जबलपुर में कोरोना वायरस बुरी तरीके से फैलता जा रहा है, बीते दिन जबलपुर में 552 नए मरीज मिले और 4 की मौत हो गई। सरकार जहां एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग की कहानी सुना रही वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ऐसी लापरवाही की निंदा की जा रही है।

Back to top button