MP

CM शिवराज के चेहरे पर BJP को भी आ रही शर्म, पाटन में गरजे कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जबलपुर के पाटन में जनसभा को किया संबोधित

जबलपुर (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 सालों में चौपट राज और चौपट सरकार दी है। प्रदेश में चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट कानून व्यवस्था, चौपट भर्ती व्यवस्था, चौपट उद्योग धंधे, चौपट अस्पताल व्यवस्था, चौपट अर्थव्यवस्था, चौपट सड़क, चौपट सुरक्षा व्यवस्था, चौपट राशन व्यवस्था और इसलिए आज भाजपा के कारण अपना प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को जबलपुर के पाटन में जनसभा को संबोधित करते हुये यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अस्पताल की बिल्डिंग बन गई लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं है। स्कूल की छत से पानी लीक होते तो सबने सुना था, लेकिन अब स्कूल, कॉलेज के पेपर भी लीक हो रहे हैं। बच्चों की शिक्षा के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

अपने संबोधन में कहा कि कमलनाथ ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों के भविष्य को बचाने की है। हमारे नौजवान हाथों में काम चाहते हैं और यही नौजवान हमारे मध्यप्रदेश का नवनिर्माण करेंगे, लेकिन अगर इन्हीं का भविष्य अंधेरे में रहा तो कैसे मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे। भाजपा को भी शर्म आ रही है कहने में कि शिवराज जी ही हमारे मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। आज प्रदेश में जिस तरफ की तस्वीर उठाकर देखों हर व्यक्ति परेशान है। कांग्रेस सरकार आने पर हम प्रदेश का नया इतिहास बनायेंगे।

https://x.com/INCMP/status/1704765399982838268?s=20

उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश कृषि प्रदेश है। पाटन हमारा कृषि क्षेत्र में आता है। मैं आज आपसे यहां पर वादा करता हूं कि मटर का प्रोसेसिंग प्लांट जरूर बनेगा। हमारे प्रदेश की 75 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है। इसलिए अगर कृषि क्षेत्र का नुकसान होता है तो गांव के किराने की दुकान भी नहीं चलती है। हमें सरकार में साढ़े ग्यारह महीने काम के मिले हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था।

अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैंने किसानों का कर्ज माफ करके कौन सा पाप किया? 11 महीने की सरकार में हमने सबसे ज्यादा गौशाला बनाई और पाटन में सबसे ज्यादा गौशालाएं बनाई। मैंने बेटियों के विवाह के लिए पैसे बढ़ाकर कौन सी गलती की थी? मैंने जो पेंशन देने की बात कही थी वो क्या मेरी गलती थी? लेकिन इन्होंने सौदा करके हमारी सरकार गिराई।

कमलनाथ ने कहा कि सौदा मैं भी कर सकता था लेकिन मैं सौदा करके कुर्सी पर नहीं बैठना चाहता था। क्योंकि मैं मध्यप्रदेश की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं करना चाहता था और हमने सौदा नहीं किया तो हमारी सरकार गिरा दी। लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में महंगाई दी, भ्रष्टाचार दिया, अत्याचार दिया और घर-घर में शराब दी।

कमलनाथ ने आगे कहा कि जबलपुर की 8 सीटों में से चार कांग्रेस की है और मैंने जबलपुर को दो मंत्री दिए। शिवराज सिंह को नौजवानों की पीड़ा नहीं दिखती, उनके कान नहीं चलते, आंख नहीं चलती, उनका मुंह बहुत चलता है, लेकिन मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता है। झूठ बोले बिना शिवराज जी का खाना हजम नहीं होता, इनकी घोषणा की मशीन बहुत तेजी से चल रही है, नौजवानों के साथ जो अत्याचार किया है आपने किसानों के लिए अत्याचार किया है उसका हिसाब आपको देना होगा।

अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मप्र प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 90 प्रतिशत कृषि व्यवस्था है लेकिन सबसे बड़ा धोखा अगर भारतीय जनता पार्टी ने किसी के साथ किया तो वह किसान और खेत में काम करने वाले मजदूरों के साथ किया। वह मजदूर चाहे दलित हो, चाहे आदिवासी हो, चाहे वह किसी भी जाति से हो सबसे ज्यादा बड़ा धोखा इन्हीं के साथ किया। आप बता रहे थे कि खेतों में ट्रांसफार्मर जल रहे हैं मैं कहता हूं कि वैसे ही शिवराज सिंह चौहान का ट्रांसफार्मर और नरेंद्र मोदी का ट्रांसफार्मर दोनों ही जल चुके हैं।

Back to top button