MP

वरुण तन्खा निशुल्क लड़ेंगे प्रदेश के नर्सिंग छात्र छात्राओं की कानूनी लड़ाई

एनएसयूआई नेता रवि परमार ने की मुलाकात, नर्सिंग स्टूडेंट की समस्याओं से कराया अवगत

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले के कारण वजह से लाखों नर्सिंग छात्र छात्राओं के भविष्य पर संकट बना हुआ है। एनएसयूआई नेता रवि परमार अब नर्सिंग छात्र छात्राओं की लड़ाई को हाईकोर्ट तक लेकर जाएंगे। बड़ी बात यह है कि अधिवक्ता वरुण तन्खा प्रदेश के नर्सिंग छात्र छात्राओं की कानूनी निशुल्क लड़ेंगे।

दरअसल एनएसयूआई नेता रवि परमार लगातार नर्सिंग छात्र छात्राओं लड़ाई लड़ रहे हैं। इस क्रम में रवि परमार को पुलिस कई बार गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। नर्सिंग छात्र छात्राओं की मांगों को लेकर रवि परमार मंत्री के बंगले घेराव से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।

इन घटनाक्रम के बाद नर्सिंग परीक्षा और अन्य मांगों को लेकर परमार ने अधिवक्ता वरुण तन्खा से मुलाकात की। साथ ही हाईकोर्ट से परीक्षा पर रोक हटाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान अधिवक्ता वरुण तन्खा ने आश्वासन दिया कि वे प्रदेश के नर्सिंग छात्र छात्राओं की लड़ाई में निशुल्क लड़ेंगे।

छात्र नेता रवि परमार के मुताबिक़ 27 फरवरी 2023 को ग्वालियर हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान द्वारा आयोजित नर्सिंग और पैरामेडिकल की परीक्षाओं की पर रोक लगा दी जोकि भाजपा सरकार और मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की लापरवाही के चलते मामला हाईकोर्ट में चल रहा हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को जांच के आदेश भी दिए लेकिन अभी तक दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

रवि परमार ने कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल के लाखों नर्सिंग छात्र छात्राओं का भविष्य सरकार की वजह से अधर में है लेकिन एनएसयूआई छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। हम सड़क से लेकर उच्च न्यायालय तक छात्र छात्राओं के हक और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे और नर्सिंग घोटाले में जो दोषी मंत्री अधिकारी और जिन्हें निरीक्षण कर फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी सभी भ्रष्टाचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाकर सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे।

Back to top button